GIPMER में जूनियर रेजिडेंट के 36 पद रिक्त, आवेदन आमंत्रित
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के तहत आने वाले गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (GIPMER) ने जूनियर रेजिडेंट के 36 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके लिए इंटरव्यू के जरिये उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन GIPMER के काउंटर नंबर 17 पर जमा करना है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 जून है। इंटरव्यू 5 जून को आयोजित किया जाएगा।
जूनियर रेजिडेंट, पद: 36
योग्यता: एमबीबीएस की डिग्री के साथ एक साल का इंटर्नशिप किया होगा। आवेदक का डीएमसी में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
वैसे जूनियर रेजिडेंट जिन्होंने एक साल की रेजिडेंसी पूरी कर ली है वह भी आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर भी आवेदन कर सकते हैं और फ्रेश ग्रेजुएट नहीं मिलने पर उन्हें मौका दिया जाएगा।
वेतनमान:15,600-39,100 रुपये और साथ में 5,400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
इंटरव्यू 5 जून को आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू की तारीख में बदलाव होने पर संस्थान उसकी सूचना देगा।
इंटरव्यू के समय मूल मूल दस्तावेजों के साथ उनकी स्वहस्ताक्षरित कॉपी भी लानी है।
आयु सीमा: अधिकतम 40 साल।
आवेदन शुल्क: 300 रुपये। शुल्क बैंक ड्रॉफ्ट या नकद जमा कराने का विकल्प है।
बैंक ड्रॉफ्टमेडिकल सुपरीटेंडेंट, जीबी पंत अस्पताल के नाम से दिल्ली में भुगतेय होना चाहिए।
नकद शुल्क संस्थान के अकाउंट्स ब्रांच में कैशियर के पास भी जमा करा सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट gbpant.delhigovt.nic.in पर लॉग इन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर व्हाट्स न्यू ऑप्शन के नीचे एडवर्टाइजमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ जूनियर रेजिडेंट का लिंक दिखेगा।
इस लिंक पर क्लिक करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
विज्ञापन में ही आवेदन पत्र का फॉर्मेट दिया गया है जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
प्रिंटआउट आवेदन को दिए गए निर्देश के मुताबिक भरना है।
आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों की स्वहस्ताक्षरित कॉपी भी लगानी है।
जरूरी दस्तावेज
जन्म प्रमाणपत्र
डीएमसी रजिस्ट्रेशन की कॉपी
इंटर्नशिप सर्टिफिकेट
एमबीबीएस की डिग्री, मार्क्सशिट और अटेंप्ट सर्टिफिकेट
अनुभव प्रमाणपत्र यदि हो तो
स्वघोषणा पत्र
ध्यान दें
कंपनी का नाम: GIPMER
पद: 36
आवेदन शुल्क: 300 रुपये
अंतिम तिथि: 1 जून 2018
वेबसाइट: gbpant.delhigovt.nic.in
-एजेंसी