चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में विभिन्न श्रेणी के 27 पद रिक्त, आवेदन मांगे
हरियाणा में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा ने विभिन्न श्रेणी में 27 पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्तियां की जानी हैं। आवेदन डाक के जरिये करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। पद, योग्यता और अन्य जानकारियों की अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
विषयवार पदों का विवरण इस प्रकार है:
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद: 12
कंप्यूटर साइंस, पद: 03
बॉयोटेक्नोलॉजी, पद: 02
फिजिकल एजुकेशन, पद: 01
इंग्लिश, पद: 02
इकोनॉमिक्स, पद: 01
एजुकेशन, पद: 01
मैथमेटिक्स, पद: 01
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पद: 01
योग्यता: न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार को नेट पास होना चाहिए। नेट की योग्यता से छूट यूजीसी के मानकों अनुसार पीएचडी करने वाले उम्मोदवारों को मिलेगी।
वेतनमान: 15,600-39,100 रुपये।
एसोसिएट प्रोफेसर, कुल पद: 14
मैथमेटिक्स, पद: 01
कंप्यूटर साइंस, पद: 01
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पद: 01
एनर्जी एंड एनवायरनमेंटल साइंस, पद: 02
केमिस्ट्री, पद: 02
कॉमर्स, पद: 01
फिजिक्स, पद: 02
जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, पद: 01
फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पद: 02
योग्यता:
न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए।
उपरोक्ता योग्यता के साथ शिक्षण का आठ साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान: 37,400-67,000 रुपये।
डिप्टी लाइब्रेरियन, पद: 01
योग्यता: लाइब्रेरी साइंस में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही असिस्टेंट लाइब्रेरियन के रूप में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिये चयन होगा।
लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे।
लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
पदों की संख्या का 10 गुणा उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा। इंटरव्यू 20 अंकों का होगा।
चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
उम्र सीमा:
शैक्षणिक पदों के लिए अधिकतम 50 वर्ष।
आवेदन शुल्क:
600 रुपये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।
150 रुपये हरियाणा के एससी एवं बीसी उम्मीदवारों के लिए।
50 फीसदी शुल्क में छूट है महिला उम्मीदवारों के लिए।
शुल्क बैंक ड्रॉफ्ट या यूनिवर्सिटी में नकद भुगतान के जरिये जमा किया जा सकता है।
बैंक ड्राफ्ट रजिस्ट्रार, सीडीएलयू, सिरसा के नाम से ओरिएंट बैंक ऑफ कॉमर्स, सिरसा शाखा में भुगतेय होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को आवेदन डाक के जरिये करना है।
इसके लिए सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट https://www.cdlu.ac.in/ पर लॉग इन करें।
इसके बाद होम पेज के बाईं तरफ नीचे क्विक लिंक पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएजा जहां एडवर्टाइजमेंट नंबर ईटी-03, 2018 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद विज्ञापन को ध्यान से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
विज्ञापन में ही आवेदन पत्र का फॉर्मेट दिया गया है और उसी फॉर्मेट में आवेदन पत्र भरना है।
आवेदन पत्र के साथ बैंक ड्राफ्ट या शुल्क जमा की रसीद, संबंधित दस्तावेज की फोटो कॉपी आवेदन के साथ भेजना है।
आवेदन पत्र के साथ अपने बॉयोडाटा की 10 कॉपी भी भेजनी है।
आवेदन भेजने का पता
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एस्ट टी)
चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी,
बरनाला रोड, सिरसा, 125055