मथुरा में आयोजित होगा Yamuna Mahotsava
श्री बृजयात्रा सेवा संस्थान ने Yamuna Mahotsava के आयोजन को एक आवश्यक बैठक आज दयालु हॉस्पिटल मथुरा में आयोजित की।
अध्यक्ष नरेन्द्र एम चतुर्वेदी ने Yamuna Mahotsava कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विशेष आकर्षण 1008 स्वर्ण पुष्पों से यमुना माँ का शृंगार होगा। इसके अलावा 501 महिलाओं द्वारा पारम्परिक वेश में शोभायात्रा निकाली जाएगी। डॉ. दीपा अग्रवाल और रुचि अग्रवाल ने यमुना प्रदूषण मुक्ति पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की बात कही।
अनुपम गौतम एडवोकेट ने बताया कि बृज की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन यमुना महोत्सव में होंगे। ब्रजभाषा काव्य के साथ साथ सांझी आदि बृज की लोक कलाओं का आनंद भी सभी को प्राप्त होगा ।
कार्यक्रम संयोजक हरिओम अग्रवाल ने जन जन को कार्यक्रम से जोड़कर माँ यमुना का आशीर्वाद लेने का निवेदन किया । बैठक में कवि चन्द्र प्रकाश शर्मा, सतीश सिंह, डॉ सीमा मिश्रा, रानी गौतम, सुषमा सिंह, राकेश परिहार, महेश अग्रवाल एडवोकेट, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, विनोद दीक्षित उपस्थित रहे।