लॉर्ड्स में WTC का पहला फाइनल, टीम इंडिया की होगी न्यूजीलैंड से भिड़ंत
नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा पहली बार हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप WTC के आयोजन में अब भारत और न्यूजीलैंड पहला फाइनल खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच इसी साल 18 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में चौथा टेस्ट पारी व 25 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। चेन्नई में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी के तीनों मुकाबले अपने नाम किए। अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है।
बता दें कि भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट दौरा करना था और इंग्लैंड को भारत में टेस्ट सीरीज खेलनी थी। इस वक्त तक भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल खेलने की दावेदार थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम बेहतर जीत प्रतिशत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर गई।
इसके बाद दूसरे फाइनलिस्ट का चयन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से होना था। इसमें तीनों टीमों के पास फाइनल खेलने का मौका था लेकिन हर मैच के साथ समीकरण बदलते गए और अंत में भारत ने 3-1 से सीरीज जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
– एजेंसी