वेनेज़ुएला की जेल में हिंसक झड़प, 40 से ज़्यादा क़ैदियों की मौत
वेनेज़ुएला की एक जेल में हिंसक झड़प में 40 से ज़्यादा क़ैदियों की जान चली गई है. जेल पर्यक्षकों के अनुसार वेनेज़ुएला के पश्चिमी शहर गुआनारी के पास लॉस लानोज जेल के क़ैदी खाना-पानी की कमी के कारण ग़ुस्से में थे.
इस मामले की जाँच के आदेश दिए गए हैं. हालांकि सरकारी अधिकारी अलग ही दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि क़ैदी जेल ब्रेक करने की कोशिश कर रहे थे. इस हिंसा में जेलकर्मी समेत कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं. वेनेज़ुएला के जेल मंत्री इरिस वरेला ने वहीं के एक अख़बार से जेल की हिंसा के बारें बात की है लेकिन मरने वालों की संख्या नहीं बताई. उन्होंने इसे जेल ब्रेक से जोड़ा है.
लातिन अमरीका की गंदी और क्षमता से ज़्यादा क़ैदियों वाली जेलों में हिंसा लगातार बढ़ रही है. वहीं सरकारें संक्रमण को क़ाबू में करने के लिए कई पाबंदियां लगा रही हैं. क्वॉरंटीन के कारण संभव है कि क़ैदियों को अपने परिजनों के ज़रिए मिलने वाला खाना नहीं मिल पा रहा है.
द ऑब्जर्वेटरी नाम की संस्था का कहना है कि 46 क़ैदियों की मौत हुई है और स्थानीय अस्पतालों में कई घायलों को भर्ती किया गया है.
वेनेज़ुएला के नेशनल असेंबली की सदस्य मारिया बीट्रिज़ मार्टिनेज़ ने स्पैनिश में ट्वीट कर इसे जनसंहार बताया है. उन्होंने कहा कि मारे गए क़ैदियोंं के परिजनों का मानना है कि उन्हें शव नहीं दिया जाएगा और किसी सामूहिक क़ब्र में दफ़्न कर दिया जाएगा.
-BBC