UP: सिपाही भर्ती में दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त, 12 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती में दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी है। अब 12 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। लापरवाही के चलते दो परीक्षा केंद्रो पर पहली पाली में ही दूसरी पाली के प्रश्न पत्र बंट गए थे। फिलहाल परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जून को 41,520 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी।
दोनों पालियों में एक ही प्रश्न पत्र बंटा
उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जून को हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दोनों पालियों में कथित तौर पर एक जैसे प्रश्नपत्र बांटे गए। उनमें सिर्फ इतना अंतर था कि 150 सवालों के क्रम बदले हुए थे। ऐसा ही दो मामला कथित तौर पर एटा और अलीगढ़ जिलों में सामने आया है। पेपर रिपीट होने से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठने वाले लाखों अथ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है।
-एजेंसी