देशभर के वार्ष्णेय समाज प्रतिनिधि हुए Annual Meeting मेंं शामिल
Annual Meeting में वार्ष्णेय समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा एंव शोध हेतु प्रदान की जाएगी 50 हजार की सहायता राशि,
अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफ़ेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने संसद और विधानसभा मे श्रीकृष्ण की मूर्ति की स्थापित करने की मांग उठाई
आगरा। राजनीतिक क्षेत्र मे वर्षो से छला गया वार्ष्णेय समाज अब उसी पार्टी को समर्थन और वोट देकर साझेदारी करेगा, जो लोकसभा चुनाव मे कम से कम उन्हे पाँच टिकिट देगा | अक्रूर जी के वंशज वार्ष्णेय समाज ने हमेशा वोट और नोट दोनों तरीके से बीजेपी का साथ दिया | लेकिन आज तक उनके समाज के किसी व्यक्ति को न तो लोकसभा का टिकिट दिया गया और न ही प्रदेश स्तर पर किसी को मंत्री पद | यदि भाजपा ने समाज को हक़ नहीं दिया तो पश्चिम उप्र मे प्रत्याशी को हारने और जिताने की ताकत रखने वाला वार्ष्णेय समाज उस पार्टी को समर्थन देगा जो उसे राजनीतिक साझेदारी देगी | ये कहना था पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य सभागार मे अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफ़ेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक मे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता का|
Annual Meeting मे आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, एटा, संभल, मुरादाबाद, बुलदशहर, रामपुर, बदायू, नोएडा, बरेली, शाहजहाँपुर, अमरोहा, कासगंज जिलो के साथ-साथ उतराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली प्रदेशों के प्रतिनिधि भी सम्मालित हुए | बैठक मे वार्ष्णेय समाज के वार्षिक कार्यो पर महत्वपूर्ण निर्णय वरिष्ठ पधाधिकारियों द्वारा किया गया | राष्ट्रीय महामंत्री नेमीचन्द्र वार्ष्णेय ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बदायू सदर क्षेत्र के विधायक महेश चन्द्र गुप्ता को मंत्री मण्डल मे स्थान दिया जाए | वार्ष्णेय समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा एंव शोध हेतु 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी | उन्होने सयुक्त परिवार की विशेषताओ व उसका अनुकरण करने पर भी ज़ोर दिया |
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम वार्ष्णेय ने वार्षिक महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वार्ष्णेय समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियो का परिचय सम्मेलन के बाद इच्छुक जोड़ो का विवाह समारोह भी संस्था द्वारा कराया जाएगा | महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओ का समूह बना कर उन्हे सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा |
Annual Meeting में यह प्रस्ताव हुए पारित
अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफ़ेयर एसोसिएशन के संगठन का व्यापक विस्तार करते हुए एक कमेटी का चयन किया गया और पूर्व वाइस चांसलर प्रो० एससी वार्ष्णेय को कमेठी का चेयरमेन बनाया गया |
समाज के वरिष्ठजनो, रक्तदाताओ, नेत्रदानदाताओ, देहदान दाताओ के साथ-साथ जलसंचय, पर्यावरण, बेटी बचाओ, बेटी बचाओ जैसे अभियानो से जुड़े लोगो का भी सम्मान वार्षिक कार्यकर्मों के दौरान किया जाएगा |
बैठक मे प्रत्येक पाधिकारियों को अपने क्षेत्र के प्रभावशाली व प्रतिष्ठित समाज के 10-10 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया और जिन अभिववकों की 3 बेटियाँ है उनको भी सम्मानित किया जाएगा |
निर्णय किया गया कि वार्षिक कार्यक्रम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रधान कार्यालय आगरा मे ही होगा |
सरकार से की ये मांगे
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने स्वच्छ राजनीति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुनिया के सबसे बड़े कूटनीतिज्ञ श्रीकृष्ण की मूर्ति को संसद व विधानसभा मे लगाने की मांग की |
लोकसभा चुनाव मे जो पार्टी समाज के कम से कम पाँच प्रत्याशी उतरेगी, समर्थन उसी को दिया जाएगा |
दुनिया के सबसे बड़े कूटनीतिज्ञ श्री कृष्ण की मूर्ति को संसद व विधानसभा मे स्थापित किया जाए |
श्रीकृष्ण की कूटनीति को स्वच्छ राजनीति के लिए पाठ्यक्रम मे शामिल किया जाए |
सम्भल जिले का नाम अक्रूरजी नगर रखा जाए |
इस अवसर पर अध्यक्ष कामेश्वर दयाल ‘अलीगढ़’, कार्यकरणी अध्यक्ष सुरेश चन्द्र गुप्ता, नेमीचन्द्र वार्ष्णेय नेमीचन्द्र वार्ष्णेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम वार्ष्णेय, प्रमुख उद्योगपति डॉ० अशोक वार्ष्णेय, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पवन गुप्ता, ई० केपी कृषक, संजीव गुप्ता, कैलाश चन्द्र, जगदीश कुमार, एससी वार्ष्णेय, आर०के० गुप्ता, बनवारी लाल, मुनीश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |