चीन और कांग्रेस के बीच हुए करार से सुप्रीम कोर्ट भी हैरान: नड्डा
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एक पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट की कुछ टिप्पणियों के हवाले से कांग्रेस को निशाने पर लिया है। 2008 में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच साइन हुए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को लेकर नड्डा ने ट्वीट किया कि इससे सुप्रीम कोर्ट तक हैरान है।
नड्डा ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब
बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा, ‘यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी कांग्रेस पार्टी और चीनी सरकार के बीच हुए समझौते से हैरान है…दस्तखत करने वाले श्रीमती गांधी और उनके बेटे को स्पष्टीकरण देना चाहिए। क्या इसकी वजह से राजीव गांधी फाउंडेशन को डोनेशन मिला और बदले में चीन के लिए भारतीय बाजार को खोला गया जिससे भारतीय कारोबार प्रभावित हुआ?’
सुप्रीम कोर्ट ने क्या की थी टिप्पणी?
कांग्रेस और चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच 2008 में हुए कथित समझौते की एनआईए से जांच की मांग वाली जनहित याचिका को स्वीकार करने से सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इंकार कर दिया। हालांकि, जब याचिकाकर्ता के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि कि यह इस देश की एक पार्टी की दूसरे देश (चीन) की इकलौती पार्टी के साथ करार है और यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा हुआ है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने समझौते पर हैरानी जताई।
कोर्ट ने कहा, ‘हमारे सीमित अनुभव में हमने ऐसा कभी नहीं सुना कि किसी राजनीतिक दल ने किसी दूसरे देश के साथ समझौता किया हो।’ सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल किए हैं।
-एजेंसियां