सोम प्रदोष के साथ ही पूरे दिन रहेगा सर्वार्थसिद्धि योग
कल यानि सोमवार को सोम प्रदोष के साथ ही पूरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। इस बार 25 जून यानी कल एक ऐसा दुर्लभ योग बन रहा है जोकि बहुत ही कम बनता है। बता दें कि इस दिन सोम प्रदोष के साथ ही पूरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इस दुर्लभ योग में की गई पूजा व उपाय का फल बहुत ही जल्दी मिलता है और हर काम में सफलता भी दिलाता है।
क्यों दुर्लभ है ये योग
पंडितों के अनुसार हर महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार ये तिथि सोमवार को है। चूंकि सोमवार भी शिवजी का ही दिन है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ गया है। वहीं इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग पूरे दिन रहेगा।
करें शिवपुराण के ये उपाय
सोम-प्रदोष और सर्वार्थसिद्धि के दुर्लभ योग में कुछ खास उपाय किए जाएं हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय शिवपुराण से लिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं-
1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से शिवजी की पूजा की जाए तो सभी सुख मिल सकते हैं।
2. सुगंधित तेल से शिवलिंग का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है।
3. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिले दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए।
4. शिवजी को दूर्वा चढ़ाने से उम्र बढ़ती है।
5. भगवान शिव को हरसिंगार के फूल चढ़ाने से सुख-सम्पत्ति बढ़ती है।
6. धतूरे के फूल से शिवजी की पूजा की जाए तो योग्य पुत्र मिलता है जो परिवार का नाम रोशन करता है।
7. बेला के फूल से शिवजी की पूजा की जाए तो सुंदर और सुशील पत्नी मिलने के योग बन सकते हैं।
8. शिवजी को जौ चढ़ाने से सुख में वृद्धि होती है।
– Legend News