शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का आदेश: बोर्ड की जमीनों पर चल रहे मदरसे बंद किए जाएं
लखनऊ। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर चल रहे सभी प्राथमिक मदरसों चाहे वो मान्यता प्राप्त हों या न हों को बंद करने का आदेश दिया है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बयान जारी कर कहा कि, इन मदरसों में बच्चों को जेहादी बनाया जा रहा है। यहां पर आतंकी अबू बक्र, आतंकी उमर व आतंकी जाकिर नाईक की विचारधारा को पढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे मदरसों को बंद करने का प्रस्ताव शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से भारत सरकार को भी भेजा जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश के मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में लैपटॉप हो। ये तभी हो सकता है जब बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा मिले और वो दीनी तालीम अपने माता-पिता की देखरेख में प्राप्त करें।
-एजेंसियां