मलयेशिया: पूर्व पीएम रज्जाक के अपार्टमेंट पर छापा, तीन करोड़ डॉलर की नकदी जब्त
कुआलालंपुर। सत्ता से बेदखल किए गए मलयेशियाई नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से संबंधित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में पुलिस ने शुक्रवार को एक आलीशान अपार्टमेंट पर छापेमारी के दौरान 400 से अधिक डिजाइनर हैंडबैग और करीब तीन करोड़ डॉलर नकद जब्त किए। पुलिस को दो परिसरों से भारी मात्रा में आभूषण और घड़ियां भी मिली हैं।
पिछले सप्ताह नजीब के घर और 11 स्थानों के साथ ही एक अपार्टमेंट परिसर में की गई छापेमारी में पुलिस को नकद के अलावा 284 डिब्बे बरामद हुए थे। इन डिब्बों में डिजाइनर पर्स, घड़ियां और आभूषण रखे हुए थे।
नजीब की गठबंधन सरकार 9 मई को हुए चुनावों में पिछले छह दशकों में पहली बार सत्ता से बाहर हुई। इस गठबंधन सरकार को उनके राजनीतिक मार्गदर्शक महातिर मोहम्मद की अध्यक्षता वाले एक सुधारवादी गठबंधन ने हराया था। नजीब पर भ्रष्टाचार के आरोपों को ही उनकी हार की मुख्य वजह माना जा रहा है। नजीब और परिवार पर 1 एमडीबी निधि से अरबों डॉलर की लूट का आरोप है।
-एजेंसी