श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक ने किया शर्बत वितरण
मथुरा। श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पंडित ने जानकारी दी कि आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक ने कृष्णा नगर मेन चौराहे पर 1000 लीटर पानी से बना मीठा शरबत राहगीरों को वितरण किया, जिससे इस तपती हुई गर्मी में लोगों को बड़ी राहत मिली ।
बैंक के उपाध्यक्ष पंडित कपिल देव शर्मा ने बताया इस तरह के कार्यक्रम हमारी बैंक करती आ रही है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष और भी भव्यता से इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद कर्षिणी नागेंद्र गौड़, गजेंद्र शर्मा,पार्षद चौधरी राजवीर सिंह ,राजेश अग्निहोत्री ,जगत नारायण अग्रवाल ,अरुण अग्रवाल बाबूलाल मिठाईवाले ,सुख दयाल, कपिल देव शर्मा, संजय पंडित,गिरीश शर्मा ,रमेश गौड सुशील पाठक,चैतन्य महाप्रभु विनय मिश्रा,बृजेश शर्मा,सुभाष तिवारी ,श्रीमती वंदना शर्मा,दिव्या साहनी आदि मौजूद रहे ।