Care and Aware के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
आज रविवार को Care and Aware सोसाइटी द्वारा श्री राम लाल आश्रम , सिकंदरा पर पंचम स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह बहुत धूम धाम से आयोजित किया गया ।
आज के इस समारोह के मुख्य अतिथि आगरा विकास मंच के अध्यक्ष व रामलाल आश्रम के मुख्य संरक्षक श्री अशोक जैन सी ए (समाजसेवी), श्री विवेक कुमार जैन (वरिष्ट पत्रकार), श्री शिव प्रसाद शर्मा (समाजसेवी), पंडित नित्य किशोर पचौरी (वरिष्ट अधिवक्ता), डॉ. दिनेश गुप्ता (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक), श्री उमेश शर्मा (चेयरमैन-ऊ.प्र. अपराध निरोधक समिति), श्री डी.एल. शर्मा (समाजसेवी), डॉ. हमवीर सिंह (पैथोलोजिस्ट), उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि अशोक जैन सी ए जी ने कहा कि Care and Aware सोसाइटी द्वरा चलाए जा रहे प्रत्येक जनजागरूकता कार्यक्रम बहुत ही सहारनीय है और में इस सोसाइटी के उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूँ और साथ ही सोसाइटी को अपना सहयोग एवं समय हर पल देने को तैयार हूँ।
इसी के साथ Care and Aware सोसाइटी की पत्रिका सफर का विमोचन किया गया अन्य अतिथियों ने सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे जन हित कार्यक्रम कि सराहना की।
आज के कार्यक्रम कि अध्यक्षता डॉ. मनीष मिश्र (अध्यक्ष) ने की, व कार्यक्रम का संचालन सचिव- धर्मेन्द्र तायल किया।
आज के कार्यक्रम में निम्नलिखित सहयोगी श्री गौरी शंकर गुप्ता, राजीव कुमार शर्मा, प्रदीप सिंघल, राजेश कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र कुमार ,ऋषभ, धर्मवीर सिंह, राजकिशोर, श्रीमती रंजना, श्रीमती किरण, उपस्थित रहे ।