फिलीपींस ने एयरपोर्ट निर्माण से चीन को किया बाहर
मनीला। अमेरिका की चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही के परिणाम अब सामने आ रहे हैं। फिलीपींस ने अपने यहां बन रहे एक बड़े एयरपोर्ट से चाइना कम्युनिकेशन कंस्ट्रक्शन कंपनी (सीसीसीसी) को अलग कर दिया है। कंपनी से फिलीपींस का एक हजार करोड़ डॉलर (करीब 72 हजार करोड़ रुपये से अधिक) का करार हुआ था। इस कंपनी को अगस्त माह में अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था।
सीसीसीसी ने फिलीपींस की मेक्रोएशिया कॉर्प के साथ संयुक्त रूप से 2019 में केवाइट प्रांत के सांगले एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का बड़ा प्रोजेक्ट हासिल किया था। इस करार की कागजी खानापूरी 12 फरवरी 2020 को पूरी कर ली गई थी। अब मेक्रोएशिया ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसका यह सौदा सरकार ने रद्द कर दिया है। इस संबंध में केवाइट के गवर्नर जुआनिटो विक्टर रेमुल्ला ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि करार को कुछ खामियों के कारण रद किया गया है। यह करार हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर रहा था। अब प्राइवेट सेक्टर की अन्य कंपनियों से करार की संभावना देखी जा रही है। यहां पर चार टर्मिनल वाला एयरपोर्ट बनने जा रहा है।
सीसीसीसी अमेरिका द्वारा ब्लैकलिस्ट की गई कंपनियों मे शामिल है। इसने दक्षिण चीन सागर में चीनी सेना के लिए निर्माण कार्य किया था।
-एजेंसियां