Sardar Patel जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन
माँट/ मथुरा। राजकीय महाविद्यालय, माँट, मथुरा में Sardar Patel जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी वाजपेयी ने Sardar Patel के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा प्राध्यापकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ. मीनाक्षी वाजपेयी ने भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका को महत्वपूर्ण तथा स्वाधीनता के पश्चात् राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता की स्थापना के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयासों को अतुलनीय बताया। उन्होंने लगातार विघटित हो रहे समकालीन भारतीय समाज और राजनीति को ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र सिंह, डा. नेत्रपाल सिंह, डा. दीनदयाल, डा. रामवीर सिंह, डा.हरीश कुमार वर्मा आदि प्राध्यापकों ने भी Sardar Patel के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ ग्रहण समारोह तथा ‘एकतादौड़’ में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का कुशल संयोजन डा. राजेशकुमार, डा. दीनदयाल एवं डा. प्रिया अनिल मित्तल ने तथा संचालन डा. राजेशकुमार ने किया।