राजीव इं. School में हुई अंग्रेज़ी कविता वाचन प्रतियोगिता
Rajiv International School में ज्वलंत समस्याओं पर अंगे्रज़ी में कविता वाचन एवं अंग्रेज़ी सम्भाषण प्रतियोगिताओं में चमके छात्र-छात्राएं, विजेताओं के नाम घोषित
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल School की प्राइमरी कक्षाओं के चारों सदनों के मध्य बीते दिवस अंग्रेज़ी कविता वाचन की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने भाग लिया। इसके साथ ही माध्यमिक स्तर पर अंगे्रज़ी सम्भाषण प्रतियोगिता का चारों सदनों के मध्य आयोजन भी किया गया। सम्भाषण की विषय वस्तु आज के समाज में प्रत्येक वर्ग की ज्वलंत समस्याओं पर आधारित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कविता वाचन की बारीकियां समझाना और उन्हें विचार अभिव्यक्ति का मौका देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने मां सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
राजीव इंटरनेशनल School के प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह ग्रेवाल ने बताया कि इस अवसर पर कविता वाचन की प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान नव्या अग्रवाल ने, द्वितीय स्थान शरण्या चैधरी और अक्षर जैन ने तथा तृतीय स्थान वान्या अग्रवाल और कार्निक मंगल ने प्राप्त किया। कविता वाचन की प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान प्रनित जैन और रिद्धिमा शर्मा ने द्वितीय स्थान एंजल, आयति कुलश्रेष्ठ और लेश्या बघेल ने तथा तृतीय स्थान अन्वी गोयल ने प्राप्त किया। वहीं समभाषण प्रतियोगिता में कक्षा 6 से हिमांशी यादव , कक्षा 7 से विष्णु शंकर तथा कक्षा 8 से इलीना ग्रेवाल को विजयी घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंकिता जैन ने किया।
इस अवसर पर आरके एजूकेशन हब के चैयरमेन डा. रामकिशोर अग्रवाल और वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजनों से बच्चों में मंच पर प्रस्तुतीकरण के प्रति आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है। बच्चेे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्हें देश में पनप रही समस्याओं के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष करते रहना चाहिए।
स्कूल के मैनेंजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने बच्चों की गेयात्मक कविता वाचन क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छात्रों के मध्य इस प्रकार की स्पर्धा होते रहने से वे अपने मन में उठने वाले विचारों को सभी के समक्ष व्यक्त कर पाते हैं। मुख्य अतिथि और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने छात्रों की अद्भुत वाचन क्षमता की सराहना की। कहा कि स्कूल एक ऐसा माध्यम है जहां प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें हर क्षेत्र से अवगत कराया जाता है। स्कूल में प्रत्येक विषय वस्तु की जानकारी प्रदान की जाती है।