Gandhi Jayanti पर निरंकारी भक्त चमकायेंगे 350 रेलवे स्टेशन
मथुरा। Gandhi Jayanti पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सद्गुरु माता सुदिक्षा महाराज की प्रेरणा से देशभर के 350 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर ऐतिहासिक सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें दो लाख से भी ज्यादा निरंकारी भक्त “स्वच्छता ही सेवा” के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों को एक बार फिर चमकायेंगे।
प्रवक्ता किशोर स्वर्ण ने बताया कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर मथुरा जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरविंद्र कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में अलीगढ़, कासगंज, हाथरस तथा मथुरा के रेलवे स्टेशनों पर 2 अक्टूबर बुधवार को सुबह आठ बजे से 12 बजे तक सफाई अभियान चलाया जायेगा। मथुरा जंक्शन पर रेलवे स्टेशन डारेक्टर एन.पी.सिंह सहित कई रेलवे अधिकारियों की मौजुदगी रहेगी।
गंदगी आंतरिक हो या बाहरी हानिकारक है, निरंकारी बाबा जी के इस संदेश के परिणाम स्वरूप ही स्चच्छता अभियान चलाया जा रहा है। निरंकारी सद्गुरु जनहितकारी कार्य करने की प्रेरणा देते हैं, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा कई वर्षों से निरंतर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं।