क्या Badrinath धाम के बारे में नृसिंह देवता की भविष्यवाणी सही साबित होगी?
Badrinath धाम के बारे में एक ऐसी भविष्यवाणी की गई है जो यदि सच साबित होती है तो श्रद्धालु भगवान बदरी नारायण के दर्शन नहीं कर पाएंगे। कहा जाता है कि एक दिन ऐसा आएगा जब इस विश्व विख्यात प्रसिद्ध धाम के रास्ते बंद हो जाएंगे। जनश्रुतियों की मानें तो ऐसा नृसिंह देवता की भविष्यवाणी के कारण होगा।
कह जाता है कि उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ स्थित मंदिर में मौजूद नृसिंह भगवान की मूर्ति की दाहिनी भुजा के कारण Badrinath धाम लुप्त हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान नृसिंह भगवान की मूर्ति में हर साल ‘हैरतअंगेज’ बदलाव हो रहा है।
केदारखंड के सनत कुमार संहिता में कहा गया है कि भगवान नृसिंह की बायीं भुजा की कलाई धीरे-धीरे पतली होती जा रही है। जब भगवान नृसिंह की मूर्ति से उनका हाथ टूट कर गिर जाएगा तो विष्णुप्रयाग के समीप पटमिला नामक स्थान पर स्थित जय व विजय नाम के पहाड़ आपस में मिल जाएंगे और बदरीनाथ के दर्शन नहीं हो पाएंगे।
बताते हैं कि आठवीं सदी में आदि गुरू शंकराचार्य ने ही भविष्य बदरी मंदिर की स्थापना की थी। भविष्य बदरी मंदिर के समीप ही एक पत्थर पर शंकराचार्य ने भविष्णवाणी भी लिखी है। जिस भाषा में भविष्यवाणी लिखी गई है, उसे आज तक कोई नहीं पड़ पाया है।
बता दें कि हर साल एक निश्चित तिथि पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाते हैं।
-Legend News