मिडनाइट बाजार का शुभारम्भ आज, मेला हुआ शुरू
आगरा। कोठी मीना बाजार मैदान में ग्यारह दिवसीय मिडनाइट बाजार सजधज कर हो गया तैयार | आज होगा मेले का विधिवत उद्धघाटन | मिडनाइट बाजार में स्थानीय व प्रदेश एंव देश के अन्य राज्यों से आये शिल्पी एवं शिल्पकारों ने लगायी है अपनी स्टाल | मेले में लगी विभिन्न प्रकार की तीन सौ स्टाल वहां आ रहे खरीदारों को पहले ही दिन से अपने आकर्षक छूट से लोगो को लुभा रही है | पहले दिन दुकानदार अपनी स्टॉल लगा रहे थे वही मिडनाइट बाजार में पहुँचने वाले ग्राहकों ने मेले के पहले दिन बच्चो के साथ फन-पार्क व झूलो का खूब लुफ्त उठाया | रविवार को मिडनाइट बाजार का विधिवत उद्धघाटन सांसद प्रो० एसपी सिंह बघेल व समाजसेवी मधु बघेल सांय छः बजे करेंगी |
मेला संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगरा की प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं की ओर से फर्नीचर, इंटीरियर, ऑटोमोबाइल, खाद पदार्थ, किचिन वेयर, इलेक्ट्रोनिक्स और लाइफ स्टाइल से जुड़ी वस्तुएं महोत्सव में उपलब्ध है। मेले में सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की पोटरी, भादौई का कार्पेट, बरेली का बांस फर्नीचर, बनारस का अचार, जयपुर का चूरन, बम्बई की भेलपुरी, तंदूर की चाय, लखनऊ के चिकन का कुर्ता, कलकत्ता की साड़ियां, पटियाला की जूतियां और गुजरात का हेंडीक्राफ्ट, राजस्थान का चटखारा, बच्चो के लिए खिलोने, जेंट्स की नेहरू जैकेट सभी उत्पाद आकर्षण का केंद्र है |
मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पीपी सिंह चौहान ने बताया कि मिडनाइट बाजार प्रतिदिन 14 जनवरी तक दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा | मेले में दो मुख्य द्वार से जनता का आवागमन किया गया है | मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | मेले में प्रवेश निःशुल्क है | मिडनाइट में खान-पान के साथ आकर्षण झूले भी है |