Mathura police ने तलाशी अभियान के दौरान 700 पेटी अवैध शराब पकड़ी
मथुरा। Mathura police ने जैत पुलिस चौकी क्षेत्र में कल अवैध शराब का जखीरा पकड़ा । जैत चौकी प्रभारी राजीव कुमार व स्वाट टीम के प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम के द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें CRAZY ROMEO WHISKY की 700 पेटियां पकड़ी गईं।
चौकी जैत थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस को मिली बडी सफलता तस्करी को ले जायी जा रही 700 पेटी CRAZY ROMEO WHISKY अंग्रेजी शराब चैकिंग के दौरान की बरामद ।@Uppolice @dgpup @adgzoneagra @igrangeagra @upcoprahul pic.twitter.com/6H42vdzb6B
— mathura police (@mathurapolice) May 17, 2018
नशाखोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे मथुरा पुलिस के अभियान के अंतर्गत प्रियकान्त जू मन्दिर के सामने से ट्रक नं0 PB 12 H 8149 मय 700 पेटी CRAZY ROMEO WHISKY अवैध शराब पकडा गया जिसमें अभियुक्तगण ट्रक नं0 PB 12 H 8149 का चालक व कन्डक्टर भाग गये ट्रक चालक ने भागते समय अपने कब्जे एक तमंचा 315 बोर फेंक दिया।
Mathura police ने इस संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 624/18 धारा 63 आबकारी अधिनियम बनाम ट्रक नं0 PB 12 H 8149 का चालक व कन्डक्टर नाम पता अज्ञात, मु0अ0सं0 625/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम ट्रक नं0 PB 12 H 8149 का चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया है।