मथुरा: सिविल डिफेंस सप्ताह प्रारंभ, पहले दिन हुई निबंध प्रतियोगिता
मथुरा। नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस के अवसर पर छह दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता कच्ची सड़क स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट पर आयोजित की गई।
नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक जसवंत सिंह एवं सहायक उप नियंत्रक जितेंद्र देव सिंह के निर्देशन एवं मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी उप मुख्य वार्डन कल्याण दास अग्रवाल बृजवासी एवं डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल के नेतृत्व में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का शीर्षक कोरॉना से बचाव एवं सुरक्षा रखा गया।
इस प्रतियोगिता में आए छात्र और छात्राओं को सेनिटाइजर और और मास्क वितरित किए गए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ घटना नियंत्रण अधिकारी भारत भूषण तिवारी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान स्टाफ ऑफिसर टू फायर गणेश पाल द्वारा सभी को सिविल डिफेंस के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन दीपक चतुर्वेदी बैंकर ने कहा कि सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण प्रत्येक छात्र छात्रा के अलावा महिला और पुरुषों को लेना चाहिए। यह जीवन में आपातकालीन समय में स्वयं की एवं अन्य मानव की रक्षा में काम आता है इस दौरान घटना नियंत्रण अधिकारी सचिन अग्रवाल द्वारा भी अपने विचार रखे गए।
कार्यक्रम में दीपक शर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल और संजीव शर्मा भी उपस्थित थे।
- Legend News