कंगना ने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में देश की दुर्दशा थी
मुंबई। आज लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान जारी है। कई सिलेब्रिटी वोट देने पहुंचे, जिनमें कंगना भी शामिल थीं। कंगना ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा ।
चुनाव के लिए चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी है। आम लोगों के साथ ही कई सिलेब्रिटीज वोट डालने पहुंचे, जिनमें प्रियंका चोपड़ा, रेखा, कंगना रनौत, दीया मिर्जा, परेश रावल जैसे कई सितारे मतदान करने पहुंचे। वोट देकर बाहर आईं कंगना ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
पोलिंग बूथ पर मौजूद मीडिया को सम्बोधित करते हुए कंगना ने कहा, ‘यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है और यह पांच साल में एक बार आता है इसलिए इस दिन का इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे लगता है कि सही मायने में भारत अब आजाद हो रहा है, इससे पहले हम कभी मुगल, कभी ब्रिटिश तो कभी इटैलियन गवर्नमेंट के गुलाम थे, तो अपना स्वराज का हक है उसे आजमाइए और जरूर आज इसका उपयोग कीजिए।’
कंगना ने आगे कहा, ‘इससे पहले तो हमारा देश गुलाम ही था। हमारे राजनेता लंदन में चिल करते रहते थे। देश में गरीबी, प्रदूषण को लेकर जितनी दुर्दशा है, जब तक कांग्रेस थी, इससे बुरी स्थिति हो नहीं सकती थी। अब हमारे स्वराज और स्वधर्म का समय आया है। हमें बड़ी संख्या में बाहर निकलकर भारत के लिए वोट करना चाहिए।’
बता दें कि इससे पहले भी कंगना लोगों से वोट के लिए अपील कर चुकी हैं। उन्होंने वोट के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा था, ‘वोटिंग बहुत महत्वपूर्ण है। हम सिर्फ शिकायतें करते रहते हैं, लेकिन कभी भी अपनी डिमांड नहीं बताते हैं। जो राजनेता हैं, वह कोई थिंकर, ऑथर या आर्टिस्ट नहीं हैं, वह सेवा करने वाले लोग हैं। हमें उनको बताना है कि हम चाहते क्या हैं। हमें वोट डालना चाहिए और देश को आगे बढ़ाने में सही रास्ता दिखाना चाहिए।’
कंगना रनौत इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार हो रही फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट राजकुमार राव नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल 21 जून को रिलीज़ हो रही है।
-एजेंसियां