भारत ने भूटान और मालदीव भेजी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
नई दिल्ली। पड़ोसी पहले की पॉलिसी के तहत भारत ने अपने करीबी देशों को वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर दी है। इसके तहत सबसे पहले बुधवार को वैक्सीन की खेप मालदीव और भूटान भेजी गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों में पहुंचीं वैक्सीन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए। उन्होंने कहा कि ये हमारी खास दोस्ती को दिखाता है।
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि हमेशा की तरह भारत किसी भी संकट में हमारे साथ मजबूती से खड़ा है। भारत ने एक दिन पहले कहा था कि वह भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को वैक्सीन की सप्लाई शुरू करेगा। श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस को वहां की रेगुलेटरी की मंजूरी मिलने के बाद सप्लाई की जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की बनाई कोवीशिल्ड वैक्सीन के डेढ़ लाख और भूटान को एक लाख डोज दिए गए हैं।
भूटान समेत 6 देशों को भारत करेगा सप्लाई
भारत ने कोरोना की वैक्सीन कोवीशील्ड अपने पड़ोसियों भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस को देने की योजना बनाई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कई पड़ोसी और खास सहयोगी देशों ने भारत में बनी वैक्सीन की सप्लाई के लिए सरकार से गुजारिश की है। इसके तहत 20 जनवरी से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को वैक्सीन की सप्लाई शुरू की जाएगी। हम श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
-एजेंसियां