भारत ने चीन के स्नैक वीडियो सहित बैन किए और 43 मोबाइल ऐप्स

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार ने आईटी एक्ट की धारा 69-A के तहत इन ऐप्स को भारत में यूजर्स के डेटा तक पहुंच को ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भी भारत ने चाइनीज मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।
सरकार ने अब जिन 43 ऐप्स को बैन किया है उनमें स्नैक वीडियो जैसे कई लोकप्रिय ऐप शामिल हैं। टिकटॉक पर बैन के बाद स्नैक वीडियो तेजी से उसके विकल्प के तौर पर उभरा था। ये भी चाइनीज ऐप है। इन 43 मोबाइल ऐप्स के खिलाफ कार्यवाही इसलिए की गई है कि सरकार को इनपुट मिले थे कि ये भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर के प्रति पूर्वाग्रह वाली गतिविधियों में शामिल थे।
भारत ने सबसे पहले जून के आखिर में टिकटॉक, हेलो समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। उसके बाद जुलाई के आखिर में 47 और ऐप्स के भारत में इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया। 2 सितंबर को भी सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था।
अब इन 43 ऐप्स पर लगा बैन
इस बार जिन 43 ऐप्स पर बैन लगाया गया है इनमें से ज्यादातर डेटिंग ऐप्स हैं।
-एजेंसियां