यदि किसी मतदाता की उंगलियां न हों तो कहां लगाई जाती है स्याही?
नई दिल्ली। वोटिंग करने जाने पर हाथ की उंगली पर स्याही लगाई जाती है, जो यह दिखाता है कि आपने मतदान दे दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्याही को किस उंगली पर लगाया जाए, इलेक्शन कमीशन की ओर से इसके भी दिशा-निर्देश तय किए गए हैं।
बाएं हाथ में तर्जनी उंगली न हो तो?
मान लीजिए अगर किसी के बाएं हाथ में तर्जनी उंगली नहीं है तो फिर क्या होगा? ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के बाएं हाथ की किसी भी फिंगर पर स्याही लगाई जा सकती है। यदि बाएं हाथ पर कोई भी उंगली नहीं है तो फिर दाएं हाथ की तर्जनी पर यह स्याही लगाई जाती है।
दाएं हाथ में तर्जनी उंगली न हो तो?
अगर उसके दाएं हाथ में भी फोरफिंगर नहीं हो तो दाएं हाथ के किसी भी उंगली में स्याही लगाई जा सकती है। यदि उसके दोनों हाथों में कोई उंगलियां नहीं हैं तो दोनों हाथ के किसी हिस्से पर भी स्याही का प्रयोग किया जा सकता है। यदि दोनों ही हाथ नहीं है तो पैर के अंगूठे पर स्याही लगाई जाती है।
क्यों लगाई जाती है इंक
इलेक्टोरल इंक चुनाव में फर्जीवाड़ा रोकने के इरादे से लगाई जाती है। एक बार इंक लग जाने पर उसे नाखून से हटने में काफी समय लगता है। ऐसे में उस स्थिति से बचा जा सकता है जब कोई मतदाता दो बार वोट देने की कोशिश करे।
इसके साथ ही यदि कोई एक बार वोट देने के बाद वेष धारण कर किसी अन्य मतदाता के स्थान पर वोट देने जाता है तब भी इंक के आधार पर यह पहचान की जा सकती है कि वह पहले वोट दे चुका है।
-एजेंसियां