आईसीसी ने ठुकराई भारत पर हर्जाने की पाकिस्तानी मांग
दुबई। पाकिस्तान के भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के समझौते का उल्लंघन करने पर हर्जाने के दावे आईसीसी की विवाद पैनल ने ठुकरा दिया। इस तरह लंबे समय से चल रहे इस विवाद में भारत की जीत हुई।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी के केस को खारिज कर दिया गया है। यह निर्णय सभी पक्षों को बाध्यकारी हैं और इसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई द्वारा 2015 से 2023 के बीच पाकिस्तान के साथ छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने के समझौते का सम्मान नहीं करने पर पीसीबी ने उससे 447 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की थी।
बीसीसीआई ने कहा कि यह कथित समझौता बाध्यकारी नहीं रह गया क्योंकि आईसीसी में भारत के राजस्व शेयरिंग मॉडल को सपोर्ट करने के वादे से पीसीबी मुकर गया था। बीसीसीआई ने कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज के लिए सरकार की अनुमति आवश्यक हो गई हैं। बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारा पक्ष सही साबित हुआ। पीसीबी जिसे समझौता मसौदा कह रहा था वह प्रस्ताव पत्र साबित हुआ। मैं इसके लिए बीसीसीआई की कानूनी टीम और इस मामले से जुड़े हर शख्स को धन्यवाद देता हूं।
-एजेंसियां