दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत में सुधार, बुखार उतरा
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी प्लाज्मा थेरेपी की गई। डॉक्टरों ने बताया कि अब उन्हें बुखार नहीं है। अगले 24 घंटे तक उनको आईसीयू में रखा जाएगा और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। शुक्रवार को उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। 17 जून को सत्येंद्र जैन का कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है।
सत्येंद्र जैन के सेहत को लेकर बड़ा अपडेट
कोविड-19 से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सत्येंद्र जैन की प्लाज्मा थेरेपी की गई, अब उन्हें बुखार नहीं है। हालांकि, अगले 24 घंटे तक उनको आईसीयू में रखा जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल से शुक्रवार को मैक्स अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया। सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बुखार उतरा
शुक्रवार को सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर अपडेट आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया था। शाह ने कोरोना संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुधवार को कोरोना टेस्ट आया था पॉजिटिव
कोरोना वायरस का लक्षण नजर आने के बाद सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को भी टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि, अगले ही दिन यानी बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं।
-एजेंसी