मथुरा में Kartik Purnima पर भगवान केशवदेव करेंगे नौका विहार
Kartik Purnima पर श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान द्वारा यमुना तट सहित पोतरा कुण्ड, मानसी गंगा, केशी घाट, राधा कुण्ड व कृष्ण कुण्ड पर किया जायेगा दीपदान
मथुरा। Kartik Purnima के पुण्य अवसर पर देव दीपावली महोत्सव समिति द्वारा मथुरा के प्राचीन घाटों पर 51,000 दीप-प्रज्ज्वलन के साथ देव दीपावली महोत्सव आयोजन में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान ने सहभागिता करने का निर्णय किया है।
उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि समिति के परंपरागत आयोजन में प्रशासन का योगदान निश्चय ही स्वागत योग्य है, ऐसे पुण्य कार्य में संस्थान द्वारा भी यथा आवश्यक सहयोग किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि 23 नवंबर को दीपदान की वेला में श्रीकृष्ण संकीर्तन मण्डल की देखरेख में भगवान श्रीकेशवदेव सुसज्जित नौका में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे ।
इसी के साथ संस्थान द्वारा पौराणिक महत्व के पोतरा कुण्ड सहित वृन्दावन के केशी घाट, गोवर्धन में मानसी गंगा, राधा कुण्ड व कृष्ण कुण्ड पर भी दीपदान कराने की व्यवस्था की गयी है ।
संस्थान के विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि संस्थान के सचिव कपिल शर्मा द्वारा भविष्य में ब्रज चैरासी कोस क्षेत्र के सभी कुण्डों पर दीप-सज्जा कर देव दीपावली मनाये जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है ।