Signature Bridge पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में चार को पकड़ा
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने Signature Bridge पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुए अश्लील वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलने का केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किन्नर Signature Bridge पर नग्न अवस्था में नाच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जाता है कि वीडियो में कई किन्नर अश्लील हरकतें कर रहे हैं और गाली दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद इस बात पर भी बहस छिड़ी हुई है कि सिग्नेचर ब्रिज पर अश्लीलता फैलाने वाले ट्रांसजेंडर हैं या फिर लड़कियां। जानकारी के अनुसार आरोपी किन्नर दुपहिया वाहनों पर सवार होकर सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचे। पहले तो किन्नरों ने वहां सेल्फी ली और उसके बाद कपड़े उतारकर अश्लील ड्रामा किया।
-एजेंसी