ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल में डाक्टरों की हड़ताल समाप्त
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अब लगभग एक सप्ताह से चल रहा जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हो गया है, हालांकि औपचारिक रूप से एनआरएस में जाकर डॉक्टर इसकी घोषणा करेंगे. नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के 31 जूनियर डॉक्टरों ने हिस्सा लिया था.
बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आश्वासन से संतुष्ट हैं तथा वह एनआरएस कॉलेज में जाकर अपना फैसला लेंगे. दूसरी ओर, बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक बहुत ही अच्छा रहा है और उन्होंने डॉक्टरों से तत्काल हड़ताल वापस लेने की अपील की.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जूनियर डॉक्टरों की हर मांग स्वीकार मानती है. डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी महत्वपूर्ण पहलु हैं, उसे पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि एक भी ऐसी घटना नहीं घटे, जिसमें जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट हो, लेकिन यदि कोई घटना घट भी जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी, ताकि ऐसी घटना नहीं घटे. उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य के डॉक्टरों पर गर्व है. अब वे लोग हड़ताल वापस ले लें, ताकि राज्य के लोग आश्वास्त हो सकें. उन्होंने डॉक्टरों की समस्या के समाधान के लिए अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, आपातकालीन सेवा में गेट लगाने, मरीजों के साथ परिजनों की संख्या सीमित करने तथा प्रत्येक अस्पताल में नोडल ऑफिसर नियुक्त करने का आश्वासन दिया.
जूनियर डॉक्टर आश्वासन से संतुष्ट नजर आये लेकिन उन लोगों ने कहा कि वे लोग आंदोलन स्थल पर जाकर ही हड़ताल वापसी की घोषणा करेंगे. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब अगले एक-दो घंटे में हड़ताल समाप्त हो जायेगी.
-एजेंसियां