KD डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में मना Cons Endo Day
मथुरा। KD डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों के बीच कौन्स एंडो दिवस Cons Endo Day मनाया गया। कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करना है। कौन्स एंडो दिवस मनाने से पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी द्वारा केक काटा गया।
इस अवसर पर डॉ. मनेष लाहौरी ने बताया कि कौन्स एंडो दिवस दंत चिकित्सकों और एंडोडोंटिस्ट के लिए विशेष है। फेडरेशन ऑफ ऑपरेटिव डेंटिस्ट्री का गठन 1982 में पांच सबसे सम्मानित वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया था। यह दिन हमारे देश में 2017 से मनाया जा रहा है। ओरल सर्जरी के बाहरी परीक्षक डॉ. सरवर हाशमी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में एक नई चेतना आती है।
कार्यक्रम को कौन्स एंडो विभाग के प्राध्यापक डॉ. अजय नागपाल, डॉ. सुनील कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया, डॉ. मुतियार रहमान, अभिषेक शर्मा के साथ कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।
– Legend News