कांग्रेस के पर्यवेक्षक Ashok Chaudhary का मथुरा में स्वागत
मथुरा। मथुरा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए Ashok Chaudhary का पर्यवेक्षक के रूप सभी कांग्रेसियों ने स्वागत किया। आज मथुरा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए आए पर्यवेक्षक अशोक चौधरी का स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में अशोक चौधरी पधारे जिनका फूल मालाओं और पटका पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
इसके बाद उन्होंने शहर कांग्रेस कार्यालय पर मीटिंग की, उसके बाद उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की।
पर्यवेक्षक Ashok Chaudhary के साथ मुलाकात करने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चौधरी रणवीर सिंह पांडव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंडित महेश चंद रावत, मानवेंद्र सिंह पांडव, सुमित कुमार, मधुर युवराज सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, अनूप सिंह, विष्णु पंडित, प्रकाश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।