चंदौली: गैंगस्टर शराब माफिया राजू सिंह की 3.85 करोड़ की संपत्ति कुर्क
चंदौली। उत्तर प्रदेश में अपराध के जरिए काली कमाई करने वाले लोगों पर पुलिस का एक्शन जारी है, आज मंगलवार को चंदौली में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शराब माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की। इसके तहत 3 करोड़ 85 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर लिया गया।
कोतवाली के जसुरी गांव निवासी और वर्तमान में वार्ड नं-15 जय प्रकाश नगर के रहने वाले शराब माफिया राजू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। जिला अधिकारी के आदेश पर 14 (1) के तहत माफिया की आज संपत्ति कुर्क की गई। एसडीएम और सीओ सदर पुलिस फोर्स के साथ डुगडुगी बजवाते हुए राजू सिंह के घर पर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान जसुरी गांव में और जय प्रकाश नगर में शराब माफिया की 3 करोड़ 84 लाख 99 हजार की सम्पत्ति कुर्क की गयी। इसमें कृषि योग्य भूमि, व्यवसायिक भूमि, फोन, बैंक के 4 खाते, एक स्कार्पियो और एक बाइक जब्त किया गया है।
– एजेंसी