CBSE Result: ज्ञानदीप के छात्रों ने हासिल की शत-प्रतिशत सफलता
मथुरा। CBSE Result को लेकर आज गोवर्धन रोड स्थित ज्ञानदीप शिक्षा भारती में छात्र-छात्राओं का अपने गुरु जन के प्रति और अधिक श्रद्धा का दिन बन गया। गुरुवार का दिन कक्षा 12 के विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही वर्गों के सभी 58-58 विद्यार्थियों का CBSE Result शत-प्रतिशत रहा। सभी छात्र-छात्राएँ विशेष रूप से इसलिए हर्षित थे कि उनकी कक्षा के सभी साथी उत्तीर्ण हुए हैं।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार विज्ञान वर्ग में विकास कुमार ने 92.8, सुरभि अग्रवाल 92.6, कशिश अग्रवाल तथा नन्दिनी अग्रवाल 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
वाणिज्य वर्ग में सौरभ शर्मा ने 92.8, राशि भाटिया ने 91.6 तथा सागर अग्रवाल ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
परीक्षा-परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राएँ अपने अभिभावकों के साथ ज्ञानदीप पहुँचे। सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और हर्षोन्नत हो प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी नौटियाल, शैक्षिक निदेशक श्रीमती प्रीति भाटिया, जितेन्द्र कुमार, संदीप कुलश्रेष्ठ, रोहित अग्रवाल, डा. नीरज अरोड़ा, सुनील शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र त्यागी तथा एम. के. शारदा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञानदीप के संस्थापक सचिव पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया तथा प्रशासनिक अधिकारी आशीष भाटिया ने शिक्षकों को उनके परिश्रम एवं निष्ठा पर बधाई दी तथा छात्र-छात्राओं के निरंतर प्रगति-पथ पर बढ़ते रहने की कामना की।