BSF ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्रालय के अधीन आने वाली Border Security Force (BSF) ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. देश की सेवा का जज्बा रखने वाले लोगो के लिए ये मौका अच्छा है. कांस्टेबल के पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
कांस्टेबल
सब-इंस्पेक्टर
योग्यता
कांस्टेबल: उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर: उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा
कांस्टेबल: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.
सब-इंस्पेक्टर: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र डाक के जरिए इस पते पर भेजे: डायरेक्टर जनरल (स्टॉफ), डायरेक्टोरेट जनरल, बीएसएफ, ब्लॉक क्रमांक-4, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003
भर्ती के संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.nic.in पर और अधिक जानकारी दी गई है.
-एजेंसी