झारखंड Lynching के 4 आरोपियों के समर्थन में आए BJP सांसद
रांची। झारखंड Lynching के 4 आरोपियों के समर्थन में BJP सांसद ने कहा कि वे आरोपियों का कानूनी खर्च उठायेंगे। झारखंड के गोड्डा में मवेशी चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे आरोपियों के साथ आ गए हैं. उन्होंने एलान किया है कि गिरफ़्तार आरोपियों को क़ानूनी केस लड़ने में जो भी ख़र्च होगा, उसका वहन वो करेंगे। सांसद ने कहा कि ये मेरा निजी फ़ैसला है।
आपको बता दें कि यह घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात देवडांड़ थाना क्षेत्र के ढुल्लू गांव में कुछ चोरों ने बैलों पर हाथ साफ करना चाहा। इस दौरान वह गांववालों की नजर में आ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया। पिटाई के बाद उन्होंने कथित तौर पर अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। गोड्डा के एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दो चोरों की पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बांकी चोरों को अपने कब्जे में लिया।
गौरतलब है कि झारखंड के अगल-अलग जिलों से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। पिछले साल मई महीने में झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में बच्चा चोरी के आरोप में Lynching हुुुुई थी, जिसमें छह लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
-एजेंसी