बड़ा झटका: संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर प्रस्ताव लाने लायक समर्थन भी नहीं जुटा सके पाक पीएम इमरान
कश्मीर मुद्दे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान लगभग अपने हर बयान में कहते रहे हैं कि वो कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर इस तरह पेश करेंगे जैसा पहले कभी नहीं किया गया लेकिन जेनेवा में चल रही संयुक्त राष्ट्र की 42वीं बैठक में पाकिस्तान को प्रस्ताव लाने के लिए भी पर्याप्त देशों का समर्थन नहीं मिला.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ ज़्यादातर सदस्य राष्ट्रों ने पाकिस्तान को इसके लिए समर्थन देने से इंक़ार कर दिया.
सबसे ख़ास बात यह रही कि पाकिस्तान को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) में शामिल 57 देशों तक का समर्थन नहीं मिला.
ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कॉ-ऑपरेशन (ओआईसी) 57 देशों का समूह है, जो मोटे तौर पर इस्लाम को मानने वाले देशों से मिलकर बना है.
भारत के लिहाज़ से यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटनीतिक जीत है.
यूएनएचआरसी में हिस्सा लेने के लिए भारत की ओर से गई राजनयिक टीम का अजय बिसारिया ने नेतृव किया.
-BBC