दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में आज एनकाउंटर के बाद बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकियों को गिफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान हिंसा की खुफिया सूचनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस की संदिग्धों पर नज़र थी।
आज एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा (Babbar khalsa) से जुड़े जिन 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनमें पंजाब के रहने वाले दो आतंकियों के नाम गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह है तथा कश्मीर के रहने वाले आतंकियों के नाम मुहम्मद अयूब पठान, रेयाज और शबीर हैं।
एनकाउंटर के बाद पांचों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना पर जब दिल्ली पुलिस ने आतंकियों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी फायरिंग में पांचों आतंकियों का गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अक्टूबर में इन आतंकियों ने पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या कर दी थी। यह मामला काफी सुर्ख़ियो में रहा था। पूछताछ में पता चला है कि इन पांचों में से 2 जम्मू तो 3 पंजाब से जुड़े हैं।
इनकी गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार रात को पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इन पांचों आतंकियों को रविवार की रात को उस समय गिरफ्तार जब ये भागने की फिराक में थे। इस दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस इन पांचों आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है। यह भी पता चला है कि इनके निशाने पर भाजपा और आरएसएस के नेता रहते हैं।
पाकिस्तान से निकला कनेक्शन
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बब्बर खालसा के इन पांचों आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी निकला है। पुलिस की मानें तो आइएसआइ के इशारों पर ये आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। किसान आंदोलन के दौरान इनकी मौजूदगी भी कई तरह के सवाल पैदा कर रही है?
पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आइएसआइ इनका करते थे इस्तेमाल करते
शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि बब्बर खालसा से जुड़े इन पांचों आतंकियों का इस्तेमाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Inter-Services Intelligence) करती है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये आतंकी किस बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से दिल्ली में थे। यह जानकारी सामने आई है कि इनके निशानों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता व बड़े नेता रहते हैं।
– एजेंसी