भारत सेवा न्यास ने बच्चों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक
मथुरा। आज भारत सेवा न्यास के प्रोजेक्ट भारत भविष्य के तहत श्रीमती शांति देवी प्राथमिक विद्यालय बाढ़पुरा में मलिन बस्ति के बच्चे अक्षय का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर बच्चों को टॉफी मिठाई वितरण किया गया। विद्यालय में भारत सेवा न्यास के अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह पांडव ने कहा कि भारत सेवा न्यास अपने भारत भविष्य प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को जिनके मां बाप गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं, उनके बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना ताकि वह अपने नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने जाएं और विद्यालय में पड़कर अपने और अपने माता-पिता का जो गरीबी रेखा से नीचे काम कर रहे हैं, उनके भविष्य को अपनी पढ़ाई लिखाई करके उज्जवल बनाएं।
चौधरी मानवेंद्र सिंह पाण्डव ने कहा कि भारत सेवा न्यास देश के जनपदों में काम कर रहा है वह मलिन बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों के बीच में जाता है और उनको प्रेरित करने का काम करता है जिससे वे अपने बच्चों को नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों में भेजें। वहां पर सरकार सभी तरह की व्यवस्था कर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने बच्चों के भविष्य का निर्माण करें।
इस अवसर पर विपिन विक्रम प्रकाश शर्मा श्री कृष्ण यादव बन्नो देवी कमलेश कुमारी मास्टर अक्षय विपिन कीर्ति आदि मौजूद रहे।