BCCL ने वी2 रिटेल लिमिटेड की 3.23 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
नई दिल्ली। मीडिया कंपनी बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड BCCL ने वी2 रिटेल लिमिटेड की 3.23 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेची है।
बीसीसीएल ने शेयर बाजारों को बताया कि इस बिक्री से अब वी2 रिटेल में उसकी हिस्सेदारी कम होकर 2.74 प्रतिशत रह गयी है। पहले उसकी हिस्सेदारी 5.97 प्रतिशत थी। उसने कई इकाइयों को कुल मिला कर11,00,562 शेयरों की बिक्री की। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वी2 रिटेल को 17.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी का परिचालन राजस्व इस दौरान 122 करोड़ रुपये रहा।
-एजेंसियां