गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार ने किया इंडियन गेम FAU-G का अनाउंस
मुंबई। अक्षय कुमार ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर इंडियन मल्टीप्लेयर गेम FAU-G का अनाउंस किया है। PUB-G के बंद होने के बाद से यह गेम चर्चा में है। अक्षय कुमार ने इस गेम का टीजर भी डाला है। गेम का ऑफिशल ट्रैक भी रिलीज हो चुका है। इस गेम को nCORE ने डिवेलप किया है। लोगों ने गेम को डाउनलोड करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों को इंस्टॉल करने में दिक्कत भी आ रही है।
अक्षय कुमार ने लिखा, शुरू करें मिशन
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है। दुश्मनों का सामना करो। अपने देश के लिए लड़ो। हमारे झंडे को बचाओ। भारत का सबसे ऐंटिसिपेटेड ऐक्शन गेम Fearless and United Guards: FAU-G आपको फ्रंटलाइन और उससे आगे भी ले जाएगा। अपना मिशन आज से ही शुरू करें।
लोगों ने शेयर किए स्क्रीन शॉट्स
अक्षय कुमार के पोस्ट पर उनके फैन्स के तरह-तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि उन्हें डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है। वहीं कुछ लोगों ने गेम डाउनलोड करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
-एजेंसियां